गर्ल फ्रेंड से दोस्ती क्या टूटी उसके सिर पर खून सवार हो गया. वो दूसरे लड़के के साथ अपने पूर्व गर्लफ्रेंड की दोस्ती बर्दाश्त नहीं कर पाया और बदले की आग में वो बन गया कातिल. ये है बैंगलोर की एक खूनी प्रेम कहानी, जिसमें तीन किरदार थे. एक की मौत हो चुकी है, बाकी दो अस्पताल में पड़े हुए हैं.