scorecardresearch
 
Advertisement

TikTok के चक्कर में ‘मौत की छलांग’, दोस्त बनाते रह गए VIDEO

TikTok के चक्कर में ‘मौत की छलांग’, दोस्त बनाते रह गए VIDEO

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में एक युवक ने मौत की छलांग लगा दी! नहर में कूदे युवक का शव घंटों के बाद मिला. यह मामला मीरापुर थाना क्षेत्र स्थित कुतुबपुर नहर का है. इस घटना का वीडियो सामने आया, जिसमें युवक नहर में कूदते हुए और उसके दोस्त वीडियो बनाते हुए साफ दिख रहे हैं. वीडियो में दिखा कि जैसे ही युवक ने नहर में 30 फुट ऊपर से छलांग लगाई तो उसकी वो छलांग मौत की छलांग बन गई और उसका सिर पानी में धरती में जा लगा जिससे वह बेहोश हो गया. जब तक उसके दोस्त उसे पानी से निकालते तब तक पानी का तेज बहाव उसे अपने साथ बहा ले गया. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement