बिहार के गया में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान हुई फायरिंग में एक बच्चे की हत्या होने का मामला सामने आया. घटना के 54 दिन बाद उस ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कथित तौर बच्चे की हत्या हुई थी. वायरल वीडियो में हथियारों से लैस कुछ लोग मंच पर बार बालाओं के साथ डांस और बीच-बीच में फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि हथियारों के साथ डांस करने वाले लोगों ने जब उनके लड़के से शराब के लिए पानी मांगा तो उसने मना कर दिया, इसके बाद उन्होंने उसकी हत्या कर दी. वीडियो देखें.