दिल्ली में एक बार फिर हर्ष फायरिंग होने की घटना सामने आई है. हर्ष फायरिंग की ये घटना ज्योति नगर थाना क्षेत्र में हुई है, जहां एक शादी समारोह में दो लड़कों ने देसी कट्टे से अंधाधुंध गोलियां चलाईं. फायरिंग के इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी लड़कों से देसी कट्टे को भी बरामद कर लिया. अब इस देसी कट्टे के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. वीडियो देखें.