scorecardresearch
 
Advertisement

Video: मनचले से अकेले ही भ‍िड़ गई 'मर्दानी', पुलिस पहुंची तो कहा- मैं खुद निपट लूंगी

Video: मनचले से अकेले ही भ‍िड़ गई 'मर्दानी', पुलिस पहुंची तो कहा- मैं खुद निपट लूंगी

अहमदाबाद में एक मनचले का पाला मर्दानी से पड़ गया. छेड़छाड़ करने वाले से युवती खुद ही भिड़ गई. उसने तय कर लिया कि वो मनचले को खुद ही सबक सिखाएगी. मौके पर पुलिस भी थी लेकिन उसने पुलिस वाले को साफ-साफ कह दिया कि वो रास्ते से हट जाए. युवती बार-बार कहती रही कि उसका पुलिस से शिकायत करने का कोई इरादा नहीं वो मनचले से खुद ही निपट लेगी. देखिए वीडियो.

A brave girl beats a miscreant on the road. The girl itself started to fight with the guy on eve-teasing. The police were also present on the spot but the girl decided to give miscreant a lesson on her own. Watch video.

Advertisement
Advertisement