scorecardresearch
 
Advertisement

अवसरवादी राजनीति के भेंट चढ़े ये पांच 'महा'गठबंधन

अवसरवादी राजनीति के भेंट चढ़े ये पांच 'महा'गठबंधन

अवसरवादी राजनीति के चलते बीजेपी से शिवसेना का 25 साल पुराना नाता टूटा. इससे पहले जेडीयू ने भी बीजेपी से 17 सालों का गठबंधन तोड़ लिया. ममता , जयललिता और मायावती हवा का रुख भांपना जानती हैं. इसलिए तीनों ने बड़ी पार्टियों के साथ मिलकर सत्ता सुख भोगा और मौका मिलते ही दामन छोड़ दिया. इसके अलावा कांग्रेस और एनसीपी भी आज अलग राह पर हैं. इन सभी गठबंधन और इनके टूटने के कारणों पर देखिए यह खास पेशकश.

break up stories of five bis alliances of country

Advertisement
Advertisement