टाटा की नैनो सड़क पर उतरी भी नहीं है और उसकी राह में ‘ममता’ नाम का ब्रेकर सामने आ रहा है. टाटा ने कहा है कि मामला सुलझने तक प्लांट में काम शुरू नहीं होगा. सिंगूर पर चार दिनों तक चली मीटिंग का कोई नतीजा नहीं निकला.