भारत की ताकत और रणनीति ने चीन को एलएसी से अपने पांव पीछे खींचने को मजबूर कर दिया है. इस बड़ी खबर के बीच आज तक उस जगह पर पहुंचा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरा किया था. लेह से 35 किलोमीटर दूर नीमू आजतक की टीम पहुंची. पता चला कि एलएसी पर सामरिक पुल और सड़कों को बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. पुराने पुल की जगह नए मजबूत पुल बनाए जा रहे हैं. जिससे नीमू में सेना के भारी-भरकम ट्रक आसानी से आवाजाही कर सकें. साथ ही सिंधु नदी से भी खास रिपोर्ट दिखाएंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा की थी. देखें खास रिपोर्ट.
Improving connectivity to the border with China, three new bridges have been built by the Border Roads Organisation (BRO) close to Leh in Nimu, which allows movement of tanks and heavy vehicles right up to the front. Visiting the bridge in Nimu, where Prime Minister Narendra Modi had visited recently, India Today saw that in a record time of three months, the BRO has replaced a bailey bridge which could only be used for 24 tonnes vehicles with the new one which can be used by vehicles up to 70 tonnes. Watch Exclusive report.