'ब्रिगेड 313' आतंक का वो नाम है जो देश में तबाही मचा सकता था. ऐसी तबाही, जो मुंबई हमले से भी ज्यादा भयानक होती. मुंबई हमले में शामिल आतंकियों को यही कहते सुना गया कि मुंबई तो सिर्फ ट्रेलर है, फिल्म बाद में दिखाएंगे. इसका जिम्मा सौंपा गया था 313 ब्रिगेड को.