मुंबई में एक ब्रिटिश महिला के साथ सोमवार शाम को ओशीवारा इलाके में छेड़छाड़ हई. पीड़ित महिला फिल्मों में बैंकग्राउंड डांसर है. ये महिला ऑटो में बैठकर एक फोटो स्टूडियो जा रही थी. ओशीवारा पहुंचकर जब वो ऑटो से उतरी तो पुलिस के मुताबिक, गौरव गुप्ता नाम के युवक ने उससे छेड़छाड़ की. महिला चिल्लाई तो आसपास के लोगों ने गौरव गुप्ता को पकड़ लिया. वहां से उस वक्त पुलिस भी गुजर रही थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.