पश्चिम बंगाल पर टूटा है काल बैसाखी का कहर. काल बैसाखी उस चक्रवात का नाम जिसने उत्तरी दिनाजपुर में तूफ़ानी चक्रवात ने हज़ारों घर तबाह कर दिए हैं और अभी तक 29 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. ये चक्रवात मंगलवार की रात क़रीब 1 बजे शुरू हुआ और पौने दो बजे तक तूफ़ानी हवाएं तबाही मचाती रहीं.