गजोधर भैया यानी हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव रंग गये हैं होली के रंग में. वो बता रहे हैं कि ज़माने के साथ होली के रंगों की फुहार कितनी बदल गई है. होली की पूर्व संध्या पर भी राजू श्रीवास्तव लोगों को हंसाने से नहीं चूके.