सीमा सुरक्षा बल की ओर से सीमा की सुरक्षा में तैनात कॉन्सटेबल तेज बहादुर यादव द्वारा फेसबुक पर एक वीडियो डाले जाने के बाद जहां फोर्स के भीतर कमिटी गठित हुई है. वहीं गृह मंत्रालय ने भी इस मामले में रिपोर्ट मंगाई है. गौरतलब है कि जवान तेज बहादुर यादव ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर दिया था. इस वीडियो में उसने बटालियन के भीतर मिलने वाले खाद्य पदार्थों की क्वालिटी का जिक्र किया था. इस वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर खासा बवाल खड़ा हो गया है. उस पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.