BSF जवान तेज बहादुर के वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की घटना के बाद से बीएसएफ में अपनी परेशानियों को लेकर दूसरे जवान भी मुखर होने लगे हैं. बीएसएफ के डीजी के के शर्मा नेशनल शूटिंग कॉम्पिटीशन में देश भर से आए बीएसएफ जवानों को संबोधित कर यह चेतावनी दे रहे थे कि जवान अगर अपने किसी भी परेशानी को सोशल मीडिया पर डालेंगे तो कठोर कार्रवाई होगी.उसी समय समारोह के बीच एक जवान खड़ा हो गया और कहा कि मुझे कुछ कहना है. जवान जोर-जोर से अपनी जगह से ही बोलने लगा, 'हमारी यूनिट लगातार तीन साल से जम्मू कश्मीर की कड़ी ड्यूटी के बाद यहां पर तैनात है. जवान अपने परिवार से नहीं मिल पा रहे हैं जिससे परेशान हैं. इसलिए हमें अपने परिवार के साथ रहने के लिए व्यवस्था किया जाए.'