देश होली मना रहा है, हर कोई रंगों के इस त्योहार में रंगा हुआ है, होली सरहद पर भी मन रही है. होली पर देश के रक्षकों ने खूब रंग गुलाल उड़ाए. श्रीनगर में बीएसएफ के जवानों ने होली खेली तो जांबाज़ी के रंग फिज़ाओं में घुलते नज़र आए. सारे जवान मस्त होकर डांस कर रहे हैं, एक दूसरे को रंग गुलाल लगा रहे हैं. देश के रक्षकों की होली अपने परिवारों में नहीं बल्कि सरहद पर ही होती है.