पड़ोसी देश ने एक बार फिर करार पर वार किया है. पाकिस्तान ने मंगलवार फिर सीज फायर की धज्जी उड़ाई और सरहद के अंदर घुसकर हमारे दो जवानों को बेहद क्रूरता से कत्ल कर दिया. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान की ये हरकत उकसाने वाली कार्रवाई है. कहने को तो पिछले नौ सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर सीजफायर है, लेकिन इस दौरान सीमापार से गोलीबारी शायद ही कभी शांत पड़ी हो.