PoK में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना और लश्कर ने रेगिस्तान वाले बॉर्डर पर फोकस किया है. खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि राजस्थान में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास पाकिस्तानी सेना और उसकी संदिग्ध हलचल बढ़ गई है. मगर, उसकी हर साजिश का जवाब देने के लिए भारतीय जांबाज भी तैयार हैं.