scorecardresearch
 
Advertisement

मायावती बोलीं- बाबा साहब की तरह मैं भी अपना लूंगी बौद्ध धर्म

मायावती बोलीं- बाबा साहब की तरह मैं भी अपना लूंगी बौद्ध धर्म

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने खेला है आंबेडकर कार्ड, नागपुर की रैली में उन्होंने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर की तरह सही समय पर वो बौद्ध धर्म अपना लेंगी. नागपुर में अपनी सभा के दौरान मायावती ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने अपने देहांत से कुछ वक्त पहले अपना धर्म परिवर्तन किया था. आप लोग मेरे धर्म परिवर्तन के बारे में भी सोचते होंगे. मैं भी बौद्ध धर्म की अनुयायी बनने के लिए दीक्षा अवश्य लूंगी लेकिन यह तब होगा जब इसका सही समय आ जाए.  ऐसा तब होगा जब पूरे देश में बड़ी संख्या में लोग ऐसा धर्मांतरण करें.

Bahujan Samaj Party (BSP) chief Mayawati on Monday announced that she will convert to Buddhism at an appropriate time. Babasaheb before his death converted his religion. Now, you would be thinking that when Behenji would follow the path of Babasaheb and convert to Buddhism. My answer is I will take diksha of Buddhism religion but at the appropriate time. People in large numbers will convert their religion with me, she said while addressing a rally in Nagpur in poll-bound Maharashtra.

Advertisement
Advertisement