रीता बहुगुणा के बयान पर सियासत जारी है. मायावती ने रीता बहुगुणा को माफ करने से इंकार कर दिया है. सियासत में हाथ आया मुद्दा छोड़ना माया को गंवारा नहीं. उधर कांग्रेस भी इस मामले को लेकर मौन प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के युवराज अमेठी का दौरा कर रहे हैं.