बच्चों से हेलीपैड की सफाई करवाए जाने के मामले ने तूल पकड़ा तो मायावती के करीबी पूर्व मंत्री और पार्टी नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि हेलीपैड बनाने का काम एक प्राइवेट ठेकेदार को दिया गया था. हेलीपैड की जगह पर पानी ज्यादा था और वहां खड़े बच्चे मिट्टी से खेल रहे थे. बच्चों को काम पर नहीं लगाया गया था.