scorecardresearch
 
Advertisement

दीपक भारद्वाज केस में जींद से तीन संदिग्ध पकड़े गए

दीपक भारद्वाज केस में जींद से तीन संदिग्ध पकड़े गए

दिल्ली पुलिस ने सनसनीख़ेज़ अरबपति कारोबारी दीपक भारद्वाज हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने दीपक की हत्या के आरोप में तीन संदिग्धों को जींद से हिरासत में लिया है. इन तीनों के पास से एक सैंट्रो कार भी बरामद की गयी है. पुलिस को शक है कि इसी सैंट्रो कार से तीनो शार्पशूटर अपने साथी के पास उसकी स्कोडा कार मांगने गए थे. जिन आरोपियो को हिरासत में लिया गया है, उनमें से दो शार्प शूटर और एक उनकी गाड़ी का ड्राइवर है.

Advertisement
Advertisement