scorecardresearch
 
Advertisement

BSP में सांगठनिक स्तर पर बदलाव, मायावती के भाई-भतीजे को मिले ये पद

BSP में सांगठनिक स्तर पर बदलाव, मायावती के भाई-भतीजे को मिले ये पद

लखनऊ में रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की बैठक में कई अहम बदलाव हुए. BSP सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं मायावती के भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर दो समन्वयक बनाए गए हैं. मौजूदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम अब राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी संभालेंगे. दानिश अली को लोकसभा में बीएसपी का नेता बनाया गया है.

Bahujan Samaj Party (BSP) had a meeting in Lucknow. Anand Kumar, brother of BSP supremo Mayawati is given charge of the national vice president of BSP. While Akash Anand, the 24 year old nephew Akash Anand is chosen as the national coordinator of BSP. While Danish Ali was elected as leader of Bahujan Samaj Party in Lok Sabha.

Advertisement
Advertisement