मायावती अब बीएसपी को नए जमाने के रंग में रंगने की तैयारी कर चुकी हैं. अब वोटरों तक पहुंचने के लिए बीएसपी वीडियो का सहारा ले रही है. इस वीडियो में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि समाजवादी पार्टी का मतलब है गुण्डाराज और बीजेपी की सरकार का मतलब है दंगाराज. वीडियो में बताया गया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, जिन्हें इसमें बबुआ कहा गया है उनके वायदे झूठे और खोखले हैं. बीएसपी का ये कैंपेन अखिलेश के काम बोलता है कैंपेन का मुकाबला करेगा और इसे एक साथ फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब पर लॉन्च किया जाएगा.