विधानसभा में हार और उसके बाद लोकसभा के चुनाव में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद दलितों के वोट बैंक की राजनीति करने वाली मायावती अब नए तौर तरीके अपना रही हैं. अब वीडियो के जरिये बीएसपी सरकार का गुणगान किया जा रहा है. वहीं 15 जनवरी को मायावती के 61वें जन्मदिन के दिन एक नए तेवर वाले प्रचार प्रसार की शुरुआत करेंगी. कैंपन के पोस्टर बैनर बन कर तैयार हैं और कई वीडियो क्लिप्स भी बनाई गई हैं. बीएसपी का गुणगाण करने के लिए जो गीत तैयार किया गया है उसे कैलाश खेर ने आवाज दी है. कई तरह के वीडियो क्लिप्स तैयार हैं जिनकी टैग लाइन है. बहनजी को आने दो. मायावती को उनके समर्थक बहनजी के नाम से बुलाते हैं.