scorecardresearch
 
Advertisement

राष्ट्रपति ने किया CAA का जिक्र, तालियों की गड़गड़ाहट की गूंज के बीच लगे शेम-शेम के नारे

राष्ट्रपति ने किया CAA का जिक्र, तालियों की गड़गड़ाहट की गूंज के बीच लगे शेम-शेम के नारे

संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि जो हिंदू पाकिस्तान में नहीं रहना चाहते वो भारत आ सकते हैं, मेरी सरकार ने नागरिकता कानून लागू कर बापू की इच्छा पूरी की. राष्ट्रपति ने जैसे ही अपने भाषण में CAA का जिक्र किया तो विपक्षी नेताओं ने संसद में हंगामा किया और नारेबाजी की. साथ ही बीजेपी सांसदों ने इस बात पर जोरदार तरीके से मेज थपथपाई. देखें वीडियो.

President Ram Nath Kovind on Friday hailed the Citizenship Amendment Act (CAA) as a historic law in his joint address to Parliament, following which Opposition MPs protested by raising slogans during the address of President while the treasury benches thumped in his support. Watch this video.

Advertisement
Advertisement