उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में लड़कियों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन मजनू चलाया था. लगता है अब उस ऑपरेशन का असर खत्म सा हो रहा है. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक होनहार छात्रा को मनचलों की वजह से जान गंवानी पड़ी. अमेरिका में पढ रही छात्रा छुट्टियों में घर आई थी. देखें वीडियो.
A 19 year old girl in Bulandshahar died in an accident following harassment by some youths has again infused fuel to the opposition in Uttar Pradesh to question the law and order situation under Yogi Adityanath regime. Watch the video.