scorecardresearch
 
Advertisement

बुलंदशहर हिंसा में एक और आरोपी शिखर अग्रवाल का 'वीडिया वायरल'

बुलंदशहर हिंसा में एक और आरोपी शिखर अग्रवाल का 'वीडिया वायरल'

बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज के बाद एक दूसरे आरोपी शिखर अग्रवाल ने अपना वीडियो मैसेज जारी किया है. इस वीडियो में शिखर अग्रवाल ने खुद को निर्दोष बताया है. यह शख्स भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुडा है. विडियो में शिखर कह रहा है, मैंने देखा कि कुछ लोग महाव गांव के जंगलों में गाय के अवशेष लेकर जा रहे हैं. मैं भी वहां पहुंचा और देखा कि गाय माता के मृत अवशेष वहां पड़े थे जिन्हें ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर हम लोग चिंगरावठी पुलिस थाने में लेकर आने लगे.  देखि‍ए पूरा वीडियो...

After Yogesh Raj, the main accused of Bulandshahr violence, another accused Shikhar Agrawal has issued his video message. In this video, Shikhar Agrawal has described himself as innocent. This person is associated with the Bhartiya Janta Yuva Morcha. He seen in the video saying, I saw that some people are taking the remains of the cow in the forests of Mahav village. I also reached there and saw that the remains of dead Go Mata were there.

Advertisement
Advertisement