उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कथित गोकशी का विरोध करने वाली भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया. इस खूनी संघर्ष में स्याना थाने के पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत हो गई. मौत से पहले सुबोध ने कथित गोकशी पर गुस्साई भीड़ को समझाने की तमाम कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके और उपद्रवियों ने उनकी जान ले ली. इस घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. देखिए पूरा वीडियो.....
Inspector Subodh Kumar and a local youth were killed in Bulandshahr on Monday when a mob went on a rampage over allegations of illegal cow slaughter. As tension prevailed in the area following the violence on Monday that lasted nearly 3 hours, the UP government deployed additional police, including over 1,000 personnel of anti-riot forces, and ordered multiple probes. Police say the area grew tense when the carcass of a cow was found dumped in a forest area outside the Mhaw village. For more details, watch the full video.