उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कथित गोकशी का विरोध करने वाली भीड़ ने जमकर खूनी खेल खेला. इस संघर्ष में स्याना थाने के पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार समेत दो लोगों की मौत हो गई. बुलंदशहर के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने घटना की पूरी कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि सुबोध कुमार के सिर में गोली लगी थी, जिस कारण उनकी मौत हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि हमले के बाद जब सुबोध कुमार ने खेत की तरफ जाकर खुद को बचाने की कोशिश की तो भीड़ ने उन पर वहां भी हमला किया. देखिए पूरा वीडियो.
Police Inspector Subodh Kumar and a local youth were killed in Bulandshahr of Uttar Pradesh on Monday when a mob went on a rampage over allegations of illegal cow slaughter. Bulandshahr District Magistrate Anuj Kumar Jha has confirmed that Kumar died after being shot in the head. Jha told that Doctors had confirmed that Inspector Subodh Kumar had died due to a bullet shot in his head. An SIT had been formed to probe the matter. For more details, watch the full video.