scorecardresearch
 
Advertisement

बुलंदशहर हिंसा: पीड़ित सुमित के परिवार ने CM योगी से की मुलाकात

बुलंदशहर हिंसा: पीड़ित सुमित के परिवार ने CM योगी से की मुलाकात

बुलंदशहर हिंसा मामले में योगी आदित्यनाथ पर बड़ा आरोप लग रहा है. आरोप ये कि बुलंदशहर हिंसा मामले में योगी सरकार ने लापरवाही बरती. यूपी के 83 पूर्व अफसरों ने योगी सरकार के खिलाफ खुला खत लिखा है. इन अफसरों का आरोप है कि बुलंदशहर हिंसा मामले से निपटने में योगी सरकार नाकाम रही. योगी सरकार ने इस मामले को सांप्रदायिक रंग दिया. इन पूर्व अफसरों का आरोप है कि जहां आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष पर कार्रवाई की. ये अफसर चाहते हैं. योगी आदित्यनाथ सीएम के पद से इस्तीफा दें.  इस हिंसा में मारे गए युवक सुमित का परिवार सीएम योगी आदित्यनाथ से मिला. 

Yogi Adityanath is facing big allegations in Bulandshahr violence case. The allegation is that the Yogi Sarkar has done negligence in the case of Bulandshahr violence. 83 former UP officials have written an open letter against the Yogi government. These officers have alleged that the Yogi government failed to deal with Bulandshahr violence. Yogi government gave this matter a communal color. These former officials have alleged that action should be taken against the accused while the police took action on the other side.

Advertisement
Advertisement