बुलंदशहर बवाल पर योगी सरकार अब अपने ही रिटायर्ड अफसरों के निशाने पर हैं. 83 पूर्व अफसरों ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है. दूसरी ओर एसआईटी ने भी अपनी जांच पूरी कर ली है. बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिवार को इंसाफ का इंतजार है. बुलंदशहर बवाल में मारे गए सुमित के परिवारवाले भी इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को सुमित के परिजनों ने मुलाकात की और मीडिया के सामने अपना दर्द बयां कर दिया.
83 ex-bureaucrats have demanded the resignation of Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath over Bulandshahr violence. Bulandshahr violence case that killed two people including an on duty inspector and a civilian. Three of the main accused were arrested by the Bulandshahr police for their involvement in the cow slaughtering case, while two accused were nabbed by the Uttar Pradesh Special Task Force (STF) for the subsequent violence on December 3.