scorecardresearch
 
Advertisement

बुलंदशहर पुलिस को है जिसकी तलाश... उसने भेजा पैगाम

बुलंदशहर पुलिस को है जिसकी तलाश... उसने भेजा पैगाम

बुलंदशहर की स्याना में भड़की हिंसा का मुख्य आरोपी और बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज भले ही अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा हो, लेकिन उसने एक वीडियो जारी करके अपनी सफाई पेश की है. उसका कहना है कि वह घटना स्थल पर नहीं बल्कि घटना के वक्त थाने में था.  उत्तर प्रदेश की बहादुर पुलिस... बदमाशों का एनकाउंटर करने वाली पुलिस... बात-बात पर लाठी चलाने वाली पुलिस... अपराधियों का खात्मा करने का दावा करने वाली पुलिस... अपने इंस्पेक्टर के हत्यारे को तलाश नहीं कर पा रही है. इसके उलट यूपी पुलिस का मोस्ट वॉन्टेड योगेश खुलेआम वीडियो जारी कर रहा है. अपनी सफाई दे रहा है.

Bajrang Dal memer Yogesh Raj, the main accused of Bulandshahr violence has not yet caught by police. Now he has released a video and claim that he is innocent. He says that he was in the police station at the time of incident, not at the scene. The Uttar Pradesh government has set up a Special Investigation Team to probe both the violence and the origin cow carcass.

Advertisement
Advertisement