scorecardresearch
 
Advertisement

बुलंदशहर के गुनहगारों का संरक्षक कौन?

बुलंदशहर के गुनहगारों का संरक्षक कौन?

बुलंदशहर मामले में यूपी पुलिस ने अब असली अभियुक्तों को पकड़ने का दावा किया है. हालांकि जिन तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है उनका संबंध इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या से नहीं बल्कि गोकशी से है. इस बीच सुबोध सिंह के परिवार ने हत्यारों को संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाया है. इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या और हिंसा फैलाने के मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ़्त से बाहर हैं. आजतक से खास बातचीत में सुबोध सिंह के परिवार ने असली आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है.

The Uttar Pradesh police on Tuesday claimed to have nabbed the main culprits of the cow slaughter incident in Bulandshahr a fortnight after two persons died during mob violence over discovery of cow carcasses. The police arrested three persons near a local animal market in Bulandshahr after they intercepted a vehicle carrying the suspects based on a tip-off. The arrested were Nadeem, Raees and Kala, all of the Syana region, police said.

Advertisement
Advertisement