scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: गुस्‍सैल सांड का सड़क पर कोहराम, ख‍िलौने की तरह सींगों पर उठा ली कार

VIDEO: गुस्‍सैल सांड का सड़क पर कोहराम, ख‍िलौने की तरह सींगों पर उठा ली कार

बिहार के हाजीपुर में एक सांड भड़क गया. सांड ने बीच सड़क पर जमकर आतंक मचाया. भड़के सांड ने पहले कार को अपना निशाना आया और उस पर अपने सींगों से जमकर हमले किए. उसके बाद सांड एक ठेले को घसीटते हुए नजर आया. बाद में सांड ने एक ऑटो को टक्कर मारी. सांड के आतंक की खबर मिलने पर मौके पर वन विभाग, पशुपालन विभाग और नगर परिषद की टीमें पहुंचीं. उन्होंने ने तीन दिन की मशक्कत के बाद सांड को बेहोश कर क्रेन से लिफ्ट किया. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement