scorecardresearch
 
Advertisement

दशहरा मेले में भिड़े दो सांड, देखें हैरतअंगेज वीडियो

दशहरा मेले में भिड़े दो सांड, देखें हैरतअंगेज वीडियो

यूपी सरकार ने प्याज की कीमतों पर हाथ खड़ा कर दिया तो आवारा पशुओं की समस्या भी उसके काबू से बाहर हो चुकी है. इसकी ताजा तस्वीर हरदोई में दशहरा मेले के पहले दिन ही नजर आ गई. यहां मेला परिसर में दो सांडों में बीच जबरदस्त संग्राम छिड़ गया. लोगों ने डंडे चलाकर और शोर मचाकर सांडों को भगाने का प्रयास किया लेकिन दोनों भिड़े रहे. इस लड़ाई से सरकार के उस दावे की पोल खुल गई जिसमें कहा गया था कि पशु आश्रय शाला खुल जाने से ये समस्या काफी कम हो गई है. देखें वीडियो.

Bullfight during dussehra mela in Hardoi district of Uttar Pradesh created chaos among people. Despite several efforts bulls did not stopped fighting following which locals thrashed the animals with sticks. Watch viral video here.

Advertisement
Advertisement