यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में नगर पालिका के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बीच सड़क पर दो सांड आपस में भिड़ गए. सांडों की लड़ाई इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. सांडों की इस लड़ाई की चपेट में आने से एक बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर नीचे गिर गया. आगे चलकर ये दोनों सांड एक रिक्शे से टकरा गए जिससे रिक्शे पर बैठे तीन लोग भी नीचे गिर गए. सांडों की लड़ाई के चलते सड़क पर यातायात बंद हो गया. दोनों सांड के बीच 1 घंटे से ज्यादा समय तक लड़ाई हुई. वीडियो देखें.