scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: घर की छत पर कूदा सांड, भूकंप समझकर भागे घरवाले

VIDEO: घर की छत पर कूदा सांड, भूकंप समझकर भागे घरवाले

यूपी के चंदौसी के दीनदयालनगर में एक सांड के मकान की छत पर कूदने से हड़कंप मच गया. घरवालों ने सांड के छत पर कूदने की सूचना नगरपालिका को दी. इसके बाद पालिका कर्मियों ने ढाई धंटे की मशक्कत के बाद सांड को छत से नीचे उतारा. जानकारी के मुताबिक- यह सांड सीढ़ियों से होकर घर के बगल में स्थित एक शॉपिंग काम्प्लेक्स की छत पर चढ़ा हुआ था. इसके बाद यह सांड शॉपिंग काम्प्लेक्स की छत से बगल के घर की छत पर कूद गया. जिस वक्त यह सांड छत पर कूदा उस वक्त घर के लोग सो रहे थे. छत पर जब सांड कूदा तो तेज आवाज हुई और पूरा घर हिल गया. आवाज सुनकर घर में मौजूद लोगों को लगा कि कहीं भूकंप तो नहीं आ गया. इसके बाद वो घर से बाहर निकलकर भागे तो देखा कि छत पर सांड चढ़ा हुआ है. इसके बाद उन्होंने सांड की सूचना नगरपालिका को दी. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement