देश भर में बुलेट रानी के नाम से प्रसिद्ध चेन्नई निवासी राजलक्ष्मी मंदा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक बुलेट मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा लेकर निकली हैं. इस तिरंगा यात्रा में 21 सदस्य बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार हैं. राजलक्ष्मी और उनके दल के झांसी आने पर भव्य स्वागत किया गया. इस यात्रा के माध्यम से युवाओं को यह संदेश देने की कोशिश हो रही है कि धर्म, जाति से ऊपर सबसे पहले देश है. देखिए वीडियो.
On the Tiranga Yatra from Kanyakumari to Kashmir, Rajlaxmi Madda aka Bullet Rani from Chennai reached Jhansi on her bike. Rajlaxmi is on 20 day trip on her Bullet motorcycle along with 21 members also heading towards Kashmir from KanyaKumari. This journey will cover 13 states with a Tricolor on each bike. Watch Video.