scorecardresearch
 
Advertisement

लड़ते हुए 70 फीट गहरे कुएं में जा गिरे 2 सांड, बाहर निकालते ही लोगों पर बोला हमला

लड़ते हुए 70 फीट गहरे कुएं में जा गिरे 2 सांड, बाहर निकालते ही लोगों पर बोला हमला

राजस्थान के धौलपुर में दो सांड लड़ते हुए एक 70 फीट गहरे कुएं में जा गिरे. इसके बाद कुएं में सांड गिरने की सूचना प्रशासन को दी गई और सांड के रेस्क्यू का काम शुरू हुआ. रस्सियों की मदद से दोनों सांडों को बाहर निकाला गया. कुएं से बाहर निकलते ही सांड उग्र हो गए और वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया. इस हमले में एक ग्रामीण घायल हो गया.

Two bulls were rescued from deep well in Dhoplpur. Both of bulls fell into well during fighting. After rescue, bulls became aggressive and attacked villagers. One villeger is injured in the incident. Whole incident was caught on Camera.

Advertisement
Advertisement