कानपुर के पास कानपुर-पनकी मार्ग पर दो मालगाड़ियों में टक्कर हो गई, जिसकी वजह से रेलगाड़ियों की आवाजाही बाधित हो गई. दुर्घटना के कारण कई रेल गाड़ियों के रूट बदल गए, जिसमें शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है. कोहरे की वजह से लाइनमैन सिंग्नल नहीं दे पाया, जिसके कारण एक ही लाइन पर दो मालगाड़ियाँ आ गईं.