भारत को कई बार हिज्बुल ने आंखें दिखाने की कोशिश की, लेकिन हर बार सुरक्षा बलों ने ऐसे सबक सिखाई कि ये आतंकी संगठन मुंह के बल गिरा. हिज्बुल मुजाहिदीन की जड़ें काटने की शुरूआत तो बहुत पहले हो गई थीं. लेकिन असली झटका तब लगा जब उनका पोस्टर ब्वॉय बन चुका बुरहान वाणी बेमौत मारा गया. बुहान वानी, यासीन वट्टू और अब रियाज नायकू, भारत पिछले 5 सालों में हिज्बुल के टॉप आतंकियों को ढेर कर चुका है. देखें ये वीडियो रिपोर्ट.
Almost three years after he took Hizbul Mujahideen command in Kashmir Valley, Riyaz Naikoo alias Mohammad Bin Qasim has been killed in a gunfight in his native village in Pulwama. India is fighting terrorism from a long time. However, since last 5 years security forces have killed a couple of Hizbul's top terrorists. From Burhan Wani to Riyaz Naikoo, here is the list.