दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर जमकर बरसे. पीएम मोदी ने यहां नागरिकता संशोधन कानून पर केंद्र सरकार का स्टैंड साफ किया. इस दौरान उन्होंने CAA के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को लेकर कहा कि आपको मोदी से नफरत है तो मोदी का पुतला जलाओ, जूते मारो लेकिन गरीब का ऑटो-रिक्शा मत जलाओ, गरीब की झोपड़ी मत जलाओ. देखें वीडियो.
In a furious attack on the violent protests against the CAA, PM Modi during his speech at Ramlila Maidan in Delhi today said, hate me but do not hate India. Burn my effigies but do not burn an auto-rickshaw of a poor man. PM Modi slammed opposition parties over the CAA and said that by spreading rumours about the CAA and NRC they are doing vote bank politics. Watch video.