बीकानेर के पालना स्टेशन के पास भठिंडा जोधपुर पैसेजर ट्रेन के इंजन में आग लग गई. आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. दमकल गाड़ियों को बुलाया गया लेकिन दमकल गाड़ियां वक्त पर नहीं पहुंच सकी और तब गांववालों ने मिट्टी और पानी से इंजन की आग को बुझाने की कोशिश की. जब ट्रेन के इंजन में आग लगी उस वक्त ट्रेन में 700 के करीब यात्री सवार थे. आग लगने के बाद तुंरत इंजन को बाकी बॉगियों से अलग किया गया औऱ बोगियां आग की चपेट में आने से बच सकीं.