महाराष्ट्र के मालेगांव में भीषण सड़क हादसे ने 21 लोगों की जान ले ली. कुए में गिरी बस और ऑटो से जब लाशें निकली तो लोग सिहर उठे. बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा कालवन से मालेगांव से आ रहा था जिसमें 9 लोग सवार थे. बस मालेगांव से कालवन जा रही थी. बस और ऑटो दोनों की आमने-सामने टक्कर हुई. एक ट्रैक्टर को ओवर टेक करने के चक्कर में बस ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. वीडियो देखें.