नोएडा में आग से एक बस जलकर खाक हो गई. ये हादसा सेक्टर 40 में हुआ. आग कैसे लगी इस बात का पता तो नहीं चल सका लेकिन कंड्क्टर के मुताबिक वो बस में सो रहा था, तभी अचानक बस के पिछले हिस्से से आग की लपटें उठने लगी.