मध्य प्रदेश के भिंड में बस पर चढ़ने के दौरान हुए हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. शनिवार रात को हुए इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स बस पर चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन वो बस पर चढ़ नहीं पाता और बस के पहिए के नीचे आ जाता है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर बस लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी बस ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. वीडियो देखें.