राजस्थान के फतेहाबाद में भारी बारिश और जलजमाव के बाद लोग ऐसे फंसे की जान अटक गई. पुल के नीच पानी इतना जमा था कि बस वहां फंस गई. अब सवाल ये कि सारे यात्रियों को कैसे निकाला जाए. तो यहां भी जुगाड़ का रास्ता काम आया. पहले तो कुछ लोग रस्सी के जरिए बचे और बाकी लोगों को जेसीबी मशीन में लादकर निकाला गया.