मुंबई में हुआ बिजनेस टुडे बेस्ट सीईओ अवॉर्ड का आयोजन. इसमें उद्योगजगत के दिग्गजों का सम्मान हुआ. इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने तमाम हस्तियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर अरुण पुरी ने कहा कि किसी भी कंपनी में सीईओ सबसे अहम हैं. वो किसी भी संस्थान को बना सकते हैं या बर्बाद कर सकते हैं. वो कंपनी की सोच और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं. देखें किसे मिला बिजनेस टुडे बेस्ट सीईओ का अवॉर्ड.