दिल्ली में बुधवार रात 32 साल के एक कारोबारी को उसी के घर में चाकुओं से गोद कर मार डाला गया. इस क़त्ल में शक की सुई पत्नी की तरफ़ भी जा रही है और फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वारदात रात के क़रीब ढाई बजे हुई. उस वक़्त घर में सिर्फ़ जगमोहन और उनकी पत्नी सुमित ही थे.