नोएडा के सेक्टर 12 में एक व्यापारी के बेटे विनीत को अगवा कर लिया गया है. 9 साल का विनीत अपने ममेरे भाई के साथ सेक्टर 12 के बाजा़र में जूस पीने गया था, उसके बाद से ही वह गायब है. पुलिस के मुताबिक अपहरणकर्ता कोई और नहीं उन्हीं के घर में काम करने वाला नौकर है.